शुक्रवार, नवंबर 29, 2024

नदियों की सांस्कृतिक विरासत है महाकुंभ

सनातन धर्म सांस्कृतिक विरासत है महाकुंभ स्नान
सत्येन्द्र कुमार पाठक 
 सनातन धर्म संस्कृति ग्रंथों , स्मृति और संहिताओं में कुम्भ पर्व स्थल प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक की  नदी में स्नान करने का महत्वपूर्ण उल्लेख मिलता है। । प्रत्येक स्थान पर प्रति १२वें वर्ष तथा प्रयाग में दो कुम्भ पर्वों के बीच छह वर्ष के अन्तराल में अर्धकुम्भ होता है। यूनेस्को अगोचर सांस्कृतिक धरोहर का कुम्भ मेला को  अन्तर्भूक्ति के रूप में मान्यता दी है । प्रत्येक चार वर्ष बाद प्रयाग, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में किसी एक स्थान पर क्रम से आयोजित कुम्भ मेला है। खगोल एवं ज्योतिष शास्त्रों  के अनुसार कुंभ मेला सूर्य और चंद्रमा वृश्चिक राशि और वृहस्पति मेष राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रान्ति के दिन प्रारम्भ होता है । मकर संक्रान्ति के होने वाले योग को "कुम्भ स्नान-योग"   को विशेष मंगलकारी माना जाता है ।  पृथ्वी से उच्च लोकों के द्वार  खुलते  और  स्नान करने से आत्मा को उच्च लोकों की प्राप्ति सहजता से होती है।  ऋग्वेद में  कुम्भ मेले को “अमरत्व का मेला” है । पौराणिक विश्वास जो कुछ भी हो, ज्योतिषियों के अनुसार कुम्भ का असाधारण महत्व बृहस्पति के कुम्भ राशि में प्रवेश तथा सूर्य के मेष राशि में प्रवेश के साथ जुड़ा है। ग्रहों की स्थिति हरिद्वार से बहती गंगा के किनारे पर स्थित हर की पौड़ी स्थान पर गंगा जल को औषधिकृत तथा अमृतमय हो जाती है। आध्यात्मिक दृष्टि से अर्ध कुम्भ के काल में ग्रहों की स्थिति एकाग्रता तथा ध्यान साधना के लिए उत्कृष्ट है।
सागर मन्थन-  ज्योतिष एवं स्मृति ग्रंथों के अनुसार क्षीर सागर का मंथन सतयुग कूर्मावतार , चाक्षुस मन्वंतर 25 करोड़ 33 लाख 1 हजार 24 वर्ष  पूर्व श्रावण माह में होने के क्रम में हलाहल , कामधेनु ,ऐरावत , , कौस्तुभ मणि , उचैश्रवा ,कल्प वृक्ष ,रंभा , माता लक्ष्मी , वरुणा की पत्नी मदिरा की देवी वारुणी , चंद्रमा , पारिजात पुष्प ,पांचजन्य शंख, धन्वतरि और अमृत का उत्पत्ति हुई थी । क्षीरसागर मंथन से उत्पन्न अमृत कुंभ से अमृत को बहने  से रोकने के लिए देव गुरु वृहस्पति ,द्वारा अमृत कुंभ को छपाया , भगवान सूर्य ने अमृत कुम्भ को फूटने से बचाया और न्याय देव शनि द्वारा देवराज इंद्र के कोप से रक्षा की गई थी ।  देव गुरु वृहस्पति द्वारा अमृत कुंभ को प्रयागराज के संगम पर 12 वर्षो तक देव और दानवों से छिपाया , दूसरे बार हरिद्वार की गंगा नदी  , तीसरे बार उज्जैन की क्षिप्रा नदी और चौथी बार नासिक जिले का त्र्यम्बक स्थित गोदावरी नदी के उद्गम कुंड में अमृत कुंभ छिपाया गया था। अमृत कुंभ की प्राप्ति के लिए देव , दानव , दैत्य , राक्षस , जीव जंतु 48 वर्ष तक युद्ध करते रहे । भगवान  धन्वतरि द्वारा प्राप्त अमृत कुंभ को दैत्यों  को छीन लिया गया । भगवान विष्णु के  अवतार मोहनी ने दैत्यों से अमृत कुंभ प्राप्त कर दैत्यों और देवों को के बीच समझौता करायी  थी ।  अमृत कुंभ देव-दानवों द्वारा समुद्र मन्थन से प्राप्त अमृत कुम्भ से जिस स्थान पर  अमृत बूँदें गिरा वह स्थल   कुंभ मेला   है। स्मृति ग्रंथों के  अनुसार महर्षि दुर्वासा के शाप के कारण देवराज  इन्द्र और  देवता कमजोर होने पर  दैत्यों ने देवताओं पर आक्रमण कर देवों को  परास्त कर दिया। दैत्यों से परास्त  देवता मिलकर भगवान विष्णु के समक्ष  सारा वृतान्त सुनाया था। भगवान विष्णु ने देवों और दैत्यों के साथ मिलकर क्षीरसागर का मन्थन करके अमृत निकालने की सलाह दी थी। भगवान विष्णु के  कहने पर सम्पूर्ण देवता दैत्यों के साथ सन्धि करके अमृत निकालने के यत्न में लग गए। अमृत कुम्भ के निकलते देवताओं के इशारे से देवराज इंद्र का पुत्र जयंत द्वारा भगवान धन्वंतरि के हाथ मे अमृत कलश ले कर प्रकट होने पर भगवान धन्वंतरि के हाथ से  अमृत-कलश को लेकर आकाश में उड़ गया। उसके बाद दैत्यगुरु शुक्राचार्य के आदेशानुसार दैत्यों ने अमृत को वापस लेने के लिए जयन्त का पीछा किया और घोर परिश्रम के बाद उन्होंने बीच रास्ते में  धन्वंतरि  को पकड़ा था ।   अमृत कलश पर अधिकार जमाने के लिए देव-दानवों में बारह दिन तक अविराम युद्ध हुआ था । अमृत कुंभ प्रप्ति के दौरान देवों और दैत्यों के युद्ध के दौरान पृथ्वी के चार स्थानों प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन, नासिक पर कलश से अमृत बूँदें गिरी थीं। चन्द्रमा ने घट से प्रस्रवण होने से, सूर्य ने घट फूटने से, गुरु ने दैत्यों के अपहरण से एवं शनि ने देवेन्द्र के भय से घट की रक्षा की गयी थी । देव दैत्य युद्ध  शान्त करने के लिए भगवान विष्णु  ने मोहिनी रूप धारण कर यथाधिकार सबको अमृत बाँटकर पिलाने से  देव-दानव युद्ध का अन्त किया गया था ।अमृत प्राप्ति के लिए देव-दानवों में परस्पर बारह दिन तक निरन्तर युद्ध होने के कारण  देवताओं के बारह दिन मनुष्यों के बारह वर्ष के तुल्य होने से  कुम्भ बारह में से चार कुम्भ पृथ्वी पर  और आठ कुम्भ देवलोक में हैं ।चन्द्रादिकों ने कलश की रक्षा करने के समय की वर्तमान राशियों पर रक्षा करने वाले चन्द्र-सूर्यादिक ग्रह आने पर   कुम्भ का योग होता है । अर्थात जिस वर्ष, जिस राशि पर सूर्य, चन्द्रमा और बृहस्पति का संयोग होता है, उसी वर्ष, उसी राशि के योग में, जहाँ-जहाँ अमृत बूँद गिरने से  वहाँ-वहाँ कुम्भ पर्व होता है । 
अनुष्ठानिक नदी स्नान को स्वसिद्ध 10 हजार ई.पू . , बौद्ध ग्रथों में 600 ई.पू. में नदी उत्सव , 400 ई.पू. मगध साम्राज्य के सम्राट चंद्रगुप्त ने कुम्भ मेले , 300 ई. पू. पृथ्वी पर अवस्थित गंगा नदी के तट पर  हरिद्वार का हरि की पैड़ी  , उज्जैन का क्षिप्रा नदी  , नासिक का गोदावरी नदी और प्रयाग का गंगा नदी , यमुना नदी और सरस्वती नदी की संगम त्रिवेणी में कुंभ का उल्लेख मिलता है। अखाड़े की स्थापना कुंभ मेले की हुई थी। अभान अखाड़े की स्थापना 547 ई. में हुई थी । चीनी यात्री ह्वेनसांग ने उल्लेख किया है कि प्रयागमें अवस्थित गंगा , यमुना और सरस्वती नदियों का संगम त्रिवेणी संगम  में सम्राट हर्षवर्धन द्वारा 600 ई. में कुंभ मेले के अवसर पर स्नान ध्यान किया गया था ।
निरंजनी अखाड़े का गठन 904 ई. ,  जूना अखाड़े का गठन 1146 ई. ,  कानफटा योगी चरमपन्थी साधु राजस्थान 1300 ई. , तैमूर, हिन्दुओं के प्रति सुल्तान की सहिष्णुता के दण्ड स्वरूप दिल्ली को ध्वस्त करते हुए हरिद्वार मेले की ओर कूच करते  हजा़रों श्रद्धालुओं का नरसंहार होने के कारण  1398 ई. में  हरिद्वार महाकुम्भ नरसंहार
मधुसूदन सरस्वती द्वारा दसनामी व्यव्स्था की लड़ाका इकाइयों का गठन 1565 ई. ,  प्रणामी सम्प्रदायके प्रवर्तक, महामति श्री प्राणनाथजीको विजयाभिनन्द बुद्ध निष्कलंक घोषित 1678 ई. , फ़्रांसीसी यात्री तवेर्निए नें 1684 ई. को भारत में 12 लाख हिन्दू साधुओं के शामिल हुए थे । नासिक में 1690 ई. में शैव और वैष्णव साम्प्रदायों में संघर्ष; 60,000 मरे , 1760 - शैवों और वैष्णवों के बीच हरिद्वार मेलें में संघर्ष; 1,800 मरे , ब्रिटिश साम्राज्य  द्वारा 1780 ई. में  मठवासी समूहों के शाही स्नान के लिए व्यवस्था की स्थापना की गई थी ।-हरिद्वार मेले में  1820 ई. का भगदड़ से 430 लोग मारे गए। अंग्रेज चित्रकार जे एम डब्ल्यू टर्नर द्वारा चित्रित 'हरिद्वार कुम्भ मेला' का  1850ई. में  चित्र बनाया गया था। ब्रिटिश कलवारी ने साधुओं के बीच मेला में हुई लड़ाई में 1906 ई. में  बीचबचाव किया। चालीस लाख लोगों ने प्रयागराज में आयोजित 1954 ई. का कुम्भ में भागीदारी की थी । गिनिज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने 6 फरवरी 1989 ई. के प्रयाग मेले में 1.5 करोड़ लोगों की उपस्थिति थी । प्रमाणित की थी । उस समय तक किसी एक उद्देश्य के लिए एकत्रित लोगों की सबसे बड़ी भीड़ थी। नदियों की सांस्कृतिक विरासत महाकुंभ है ।
01 . त्र्यंबकेश्वर सिंहस्थ कुंभ नासिक -  महाराष्ट्र के नासिक जिले का त्रयंबकेश्वर सिंहस्थ कुंभ में प्रत्येक 12 साल में आयोजित होने वाला  हिंदू धार्मिक  सिंहस्थ कुंभ मेला  है। पारंपरिक रूप से कुंभ मेले के  नासिक-त्र्यंबक कुंभ मेला या नासिक कुंभ मेला के नाम से जाना जाता है । नासिक-त्र्यंबकेश्वर सिंहस्थ मेले में गोदावरी नदी के तट पर त्र्यम्बक अवस्थित  त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर और नासिक में राम कुंड में अनुष्ठानिक स्नान  है । यंबक में 1789 ई. तक त्र्यम्बक  के गोदावरी नदी के उद्गम एवं त्रयंकेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थल पर 1789 ई. तक आयोजित किया जाता था ।   वैष्णवों और शैवों के बीच संघर्ष के बाद , मराठा पेशवा ने वैष्णवों को नासिक शहर में अलग कर दिया था । संहिताओं के अनुसार , भगवान विष्णु ने कुंभ में अवस्थित अमृत की बूंदें चार स्थानों पर गिराईं गयी थी ।नासिक-त्र्यंबक सिंहस्थ की आयु अनिश्चित है । नासिक जिला गजेटियर का 19 वीं शताब्दी  में प्रकाशित के अनुसार स्थानीय सिंहस्थ मेले का वर्णन  है। कुंभ मेला" का उल्लेख  खुलासत-उत-तवारीख ( 1695 ई.) और चाहर गुलशन (1789 ई.) हैं।  नासिक सिंहस्थ ने कुंभ को हरिद्वार कुंभ मेले से अनुकूलित किया।  उज्जैन सिंहस्थ , बदले में, नासिक-त्र्यंबक सिंहस्थ है ।  18वीं शताब्दी में शुरू हुआ, जब मराठा शासक रानोजी शिंदे ने स्थानीय उत्सव के लिए नासिक से तपस्वियों को उज्जैन आमंत्रित किया। शिव पुराण के अनुसार, बृहस्पति हर 12 साल में सिंह राशि में प्रवेश करता है। कुंभ मेला उसी अवसर पर आयोजित किया जाता है।खुलासत -उत-तवारीख (1695 ई.) ने बरार सूबा के वर्णन में मेले का उल्लेख किया है , हालांकि इसमें इसका वर्णन करने के लिए "कुंभ मेला" या "सिंहस्थ" शब्दों का उपयोग नहीं किया गया है। इसमें कहा गया है कि जब बृहस्पति सिंह या सिंह राशि में प्रवेश करता था (12 साल में एक बार होता है), दूर-दूर से लोग त्र्यंबक में  बड़ी सभा के लिए आते थे जो मुगल साम्राज्य के सभी हिस्सों में प्रसिद्ध थी । नासिक जिले  के   त्र्यंबक में 1789 ई. तक आयोजित किया जाता था। उस वर्ष, स्नान के क्रम को लेकर शैव संन्यासियों और वैष्णव बैरागियों के बीच टकराव से अखाड़ों की स्थापना हुई थी । मराठा पेशवा के  ताम्रपत्र शिलालेख  में उल्लेखनीय है । पेशवा ने वैष्णवों के स्नान स्थल को नासिक शहर के गोदावरी तट का पंचवटी के  रामकुंड में स्थानांतरित कर दिया दिया था । शैव लोग  त्र्यंबक को कुंभ मेले का उचित स्थान मानते हैं। त्रिंबक में 1861 ई. और 1872 ई. में निर्मला साधुओं ने प्रतिद्वंद्वी संप्रदाय की नकल करते हुए जुलूस में नग्न होकर चलने का प्रयास किया था ।  उनके प्रतिद्वंद्वियों, साथ ही शांति बनाए रखने के इच्छुक ब्रिटिश प्रबंधकों ने उनका विरोध किया। नासिक-त्र्यंबकेश्वर सिंहस्थ 12 वर्षों की  तिथियां राशि चक्र की स्थिति के संयोजन के अनुसार निर्धारित बृहस्पति सिंह राशि में होने (  ज्योतिष में सिंह ); या जब बृहस्पति, सूर्य और चंद्रमा चंद्र संयोजन ( अमावस्या ) पर कर्क राशि में होंने पर कुंभ स्नान होता है ।
02 . उज्जैन कुंभ स्नान - मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर का क्षिप्रा नदी के किनारे प्रत्येक 12 साल में आयोजित होने वाला  लिप्यंतरण सिंहस्थ या सिंहस्थ कुंभ  है। उज्जैन कुंभ मेले को सिंहस्थ या सिंहस्थ  व श्वा विलोपन के कारण कहा जाता है ।  बृहस्पति सिंह राशि में होने से उज्जैन कुंम्भ है। संहिता के अनुसार , गरुड़ ने अमृत घट की अमृत  की बूंदें उज्जैन में  गिरा था । मराठा शासक रानोजी शिंदे ने 18 वीं शताब्दी में  नासिक से तपस्वियों को उज्जैन के कुंभ  उत्सव में आमंत्रित किया।  उज्जयिनी में सिंहस्थ महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के मंदिर के प्रति विशेष श्रद्धा भगवान शिव के स्वयंभू लिंगम का निवास स्थान है । उज्जैन सिंहस्थ 12 साल मेंबृहस्पति सिंह राशि  में होने पर  कुंभ स्नान अनुष्ठान वैशाख महीने में पूर्णिमा के दिन होता है । उज्जैन सिंहस्थ की शुरुआत 18वीं सदी में नासिक-त्र्यंबकेश्वर सिंहस्थ के अनुकूलन के रूप में हुई थी । खुलासत-उत-तवारीख (1695 ई.) में "कुंभ मेला" मालवा सूबा के वर्णन में उज्जैन का बहुत पवित्र स्थान के रूप में उल्लेख किया गया है ।  हरिद्वार कुंभ  मेला और प्रत्येक  12 वर्ष  में कुंभ मेला , प्रयाग का  माघ वार्षिक मेला  और त्र्यंबक बृहस्पति सिंह राशि में प्रवेश करता है, तब हर 12 साल में एक मेला आयोजित होने पर   लगने वाले मेलों का उल्लेख है। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित विक्रम-स्मृति-ग्रंथ के अनुसार , उज्जैन सिंहस्थ मराठा शासक रानोजी शिंदे  1745 ई.. ने अनिश्चित मूल के स्थानीय उत्सव के लिए नासिक से अखाड़ों को उज्जैन आमंत्रित किया। यह बताता है कि क्यों उज्जैन और नासिक मेले एक दूसरे के एक वर्ष के भीतर होते हैं, जब बृहस्पति सिंह राशि में प्रवेश करता है। यदि बृहस्पति वसंत से पहले सिंह राशि में प्रवेश करता है तो उज्जैन मेला पहले होता है; यदि बृहस्पति वसंत और देर से गर्मियों के बीच सिंह राशि में प्रवेश करता है तो नासिक मेला पहले होता है। 1789 में त्रिंबक में शैव संन्यासियों और वैष्णव बैरागियों के बीच टकराव के बाद , मराठा पेशवा ने दोनों समूहों को अलग-अलग स्थानों पर स्नान करने का आदेश दिया। पेशवा ने अगले उज्जैन सिंहस्थ पर भी यह नियम लागू किया: संन्यासी शिप्रा नदी के एक तरफ स्नान करेंगे, बैरागी दूसरी तरफ। ब्रिटिश शासन के दौरान , उज्जैन सिंहस्थ एक रियासत में आयोजित होने वाला एकमात्र कुंभ मेला था । जबकि हरिद्वार, प्रयाग और त्र्यंबक-नासिक सीधे ब्रिटिश शासित प्रदेशों का हिस्सा थे, उज्जैन ग्वालियर राज्य का हिस्सा था जिस पर सिंधिया (शिंदे) राजवंश का शासन था । इस दौरान, सिंधिया ने आयोजन के आधे खर्च का वित्तपोषण किया। 1826 में उज्जैन के मेले में शैव गोसाईं और वैष्णव बैरागियों के बीच सांप्रदायिक संघर्ष हुआ। संघर्ष की शुरुआत करने वाले गोसाईं हार गए। बैरागियों ने उनके मठों और मंदिरों को लूट लिया, जिन्हें स्थानीय मराठों ने सहायता प्रदान की। ब्रिटिश काल में सैन्यीकृत साधुओं को निरस्त्र कर दिया गया था। 1850 के एक ब्रिटिश खाते में उल्लेख है कि उज्जैन के प्रशासकों ने गोसाईं और बैरागियों के बीच हिंसा को रोकने के लिए ब्रिटिश सैन्य मदद मांगी थी। जवाब में, कैप्टन मैकफर्सन की कमान में ग्वालियर इन्फैंट्री की दो कंपनियों को उज्जैन में तैनात किया गया था । उथली नदी के बीच में एक बाड़ का निर्माण किया गया था ताकि दोनों समूह औपचारिक वरीयता पर लड़ने के बजाय एक दूसरे से स्वतंत्र रूप से स्नान कर सकें। साधुओं को उनके स्नान में सहायता करने के लिए एक सौ ब्राह्मणों को बाड़ के साथ तैनात किया गया था। मैकफर्सन ने पूरे शहर में, स्नान घाटों और मंदिर की बालकनियों में अपने सैनिकों को तैनात किया। उन्होंने शैवों को बहुत बड़े और अधिक शक्तिशाली वैष्णव समूह के आने से पहले सुबह अपने स्नान अनुष्ठान समाप्त करने के लिए राजी किया। एहतियात के तौर पर, उन्होंने किसी भी संभावित हिंसा को रोकने के लिए नदी के किनारे भारी बंदूकें भी तैनात कीं। दो वैष्णव उप-समूहों के बीच विवाद था, जिसे मैकफर्सन ने बिना हिंसा के सुलझा लिया। 1921 का सिंहस्थ एक ऐतिहासिक बहस के लिए उल्लेखनीय है जिसमें रामानंदी संप्रदाय ने रामानुज संप्रदाय (श्री वैष्णव) को हराया था । बहस का उद्देश्य यह सवाल उठाना था कि क्या श्री वैष्णव साहित्य रामचंद्र को नाराज़ करता है। तोताद्रि मठ के स्वामी रामप्रपन्न रामानुजदास ने रामानुज संप्रदाय का बचाव किया। रामानंदियों का प्रतिनिधित्व भगवदाचार्य (उर्फ भगवद दास) ने किया। निर्णायक मंडल ने भगवदाचार्य को बहस का विजेता घोषित किया और रामानंदी रामानुज संप्रदाय से स्वतंत्र हो गए। हालांकि, कुछ रामानंदी खुद को रामानुज संप्रदाय का हिस्सा मानते रहे और आरोप लगाया कि भगवदाचार्य ने बहस जीतने के लिए जाली सबूत पेश किए और निर्णायक मंडल पक्षपाती था। रामानुजियों को इसके बाद 1932 में उज्जैन में होने वाले कुंभ मेले में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया।
03.  हरिद्वार कुंभ -, उतराखण्ड राज्य का  गंगा नदी के तट हरिद्वार शहर में प्रत्येक 12 साल में आयोजित हरिद्वार कुंभ मेला किया जाता है । ज्योतिष शास्त्र  के अनुसार  बृहस्पति कुंभ राशि में होने  और सूर्य मेष राशि में प्रवेश करने पर हरिद्वार कुंभ मेला लगता है।  कुंभ का आयोजन आध्यात्मिक साधकों के लिए भी गहरा धार्मिक महत्व रखता है ।हरिद्वार कुंभ मेला 1600 ई. में "कुंभ मेला" का प्रारंभ  खुलासत-उत-तवारीख (१६९५) और चहार गुलशन (१७८९) में किया गया हैं। मुस्लिम विजेता तैमूर लंग  ने 1398 में हरिद्वार पर आक्रमण करने के दौरान  कुंभ मेले में तीर्थयात्रियों का नरसंहार किया था  मोहसिन फानी के दबेस्तान-ए मज़ाहेब (. 1655 ई. ) में 1640 ई.  में हरिद्वार में प्रतिस्पर्धी अखाड़ों के बीच लड़ाई का  कुंभ मेले में उल्लेखित है। खुलासत -उत-तवारीख (1695) में मुगल साम्राज्य के दिल्ली सूबे के विवरण में मेले का उल्लेख है । इसमें कहा गया है कि हर साल वैसाखी के दौरान जब सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है , तो आस-पास के ग्रामीण इलाकों से लोग हरिद्वार में इकट्ठा होते हैं। 12 साल में एक बार, जब सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करता है, तो दूर-दूर से लोग हरिद्वार में इकट्ठा होते हैं। इस अवसर पर नदी में स्नान करना, दान देना और बाल मुंडवाना पुण्य का काम माना जाता है। लोग अपने मृतकों की अस्थियों को नदी में प्रवाहित करते हैं ताकि वे अपने मृतकों की मुक्ति पा सकें। चहार गुलशन (1759) में कहा गया है कि हरिद्वार में मेला बैसाख महीने में आयोजित किया जाता है जब बृहस्पति कुंभ राशि में प्रवेश करता है। इसमें विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि इस मेले को कुंभ मेला कहा जाता था और इसमें लाखों आम लोग, फ़कीर और संन्यासी शामिल होते थे। इसमें कहा गया है कि स्थानीय संन्यासियों ने मेले में भाग लेने आए प्रयाग के फ़कीरों पर हमला किया था। 18वीं शताब्दी के मध्य तक, हरिद्वार कुंभ मेला उत्तर-पश्चिमी भारत में प्रमुख वाणिज्यिक आयोजन बन गया था। 1760 के त्यौहार में शैव गोसाईं और वैष्णव बैरागी (तपस्वी) के बीच हिंसक झड़प हुई थी । 1760 की झड़प के बाद, वैष्णव साधुओं को सालों तक हरिद्वार में स्नान करने की अनुमति नहीं थी । ब्रिटिश साम्राज्य के शासक  ने कुंभ मेले  पर नियंत्रण नहीं कर लिया और शैवों को निरस्त्र नहीं कर दिया था । ईस्ट इंडिया कंपनी के भूगोलवेत्ता कैप्टन फ्रांसिस रैपर द्वारा 1808 ई.  में दिए गएविवरण के अनुसार , 1760 की झड़प में 18,000 बैरागी मारे गए थे। रैपर ने कुंभ मेले के  आयोजन में सुरक्षा बलों की तैनाती के महत्व पर जोर देने के संदर्भ में कही थी। 1888 में, इलाहाबाद के जिला मजिस्ट्रेट ने 11 88 ई. लिखा कि रैपर द्वारा मौतों की संख्या "निस्संदेह बहुत बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई होगी"।  इतिहासकार माइकल कुक के अनुसार संख्या 1800 हो सकती है।  हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान हैजा महामारी 1783 ई. में फैली थी। कुंभ मेले का  प्रत्यक्षदर्शी ब्रिटिश कैप्टन थॉमस हार्डविक द्वारा एशियाटिक रिसर्च में लिखा गया  लेखानुसार  1776 ई. में हरिद्वार मराठा क्षेत्र का हिस्सा था। तीर्थयात्रियों से एकत्र किए गए करों के रजिस्टर के आधार पर,  हार्डविक के अनुसार, शैव अनुयायी की "संख्या और शक्ति के मामले में" सबसे प्रभावशाली थे।  शक्तिशाली संप्रदाय वैष्णव बैरागी था। गोसाईं तलवारें, ढाल लेकर चलते थे और पूरे मेले का प्रबंधन करते थे। उनके महंत सभी शिकायतों को सुनने और उन पर निर्णय लेने के लिए दैनिक परिषदों का आयोजन करते थे। गोसाईं कर लगाते और वसूलते थे, और मराठा खजाने में कोई पैसा नहीं भेजते थे। मेले में सिख जत्थे में बड़ी संख्या में उदासी संन्यासी शामिल थे । घुड़सवार सेना का नेतृत्व पटियाला के साहिब सिंह, राय सिंह भंगी और शेर सिंह भंगी ने किया था। सिख सैनिकों ने ज्वालापुर में डेरा डाला, जबकि उदासी ने अपने शिविर के लिए उत्सव स्थल के करीब एक स्थान चुना। उदासी प्रमुख ने गोसाईं महंत से अनुमति लिए बिना, चयनित स्थल पर अपना झंडा गाड़ दिया। इससे नाराज होकर गोसाईं ने उदासी का झंडा उतार दिया और उन्हें भगा दिया। जब उदासी ने विरोध किया, तो गोसाईं ने हिंसक प्रतिक्रिया दी, और उदासी शिविर को लूट लिया। इसके बाद उदासी प्रमुख ने साहिब सिंह से शिकायत की। तीन सिख प्रमुखों ने एक बैठक की , मुख्य महंत सिखों की मांगों पर सहमत हो गए और अगले कुछ दिनों तक दोनों समूहों के बीच कोई टकराव नहीं हुआ। हालांकि, 10 अप्रैल 1796 8 बजे सिखों ने गोसाईं और अन्य गैर-उदासी तीर्थयात्रियों पर हमला कर दिया। इससे पहले, उन्होंने अपने शिविर में महिलाओं और बच्चों को हरिद्वार के पास एक गाँव में भेज दिया था। सिखों ने लगभग 500 गोसाईं को मार डाला, जिनमें से एक महंत मौनपुरी भी शामिल थे। नरसंहार से बचने के प्रयास में नदी पार करते समय कई डूब गए। ब्रिटिश कैप्टन मरे, जिनकी बटालियन एक घाट पर तैनात थी, ने सिख घुड़सवार सेना की उन्नति को रोकने के लिए सिपाहियों की दो कंपनियाँ भेजीं। सिख दोपहर 3 बजे तक चले गए; उन्होंने झड़प में लगभग 20 लोगों को खो दिया था। अगली सुबह, तीर्थयात्रियों ने अंग्रेजों के लिए प्रार्थना की, जिनके बारे में उनका मानना ​​​​था कि सिखों को तितर-बितर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी1804 में मराठों ने सहारनपुर जिला ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंप दिया। कंपनी के शासन से पहले , हरिद्वार में कुंभ मेले का प्रबंधन हिंदू तपस्वियों के अखाड़ों (संप्रदायों) द्वारा किया जाता था जिन्हें साधु कहा जाता था। मराठों ने अन्य सभी मेलों में आने वाले वाहनों और सामानों पर कर लगाया, लेकिन कुंभ मेले के दौरान, उन्होंने अस्थायी रूप से सारी शक्ति अखाड़ों को सौंप दी। [ 23 ] साधु व्यापारी और योद्धा दोनों थे। कर एकत्र करने के अलावा, वे पुलिस और न्यायिक कर्तव्यों का भी पालन करते थे। कंपनी प्रशासन ने साधुओं की व्यापारी-योद्धा भूमिका को गंभीर रूप से सीमित कर दिया, जिससे वे तेजी से भीख मांगने पर मजबूर हो गए। ईस्ट इंडिया कंपनी के भूगोलवेत्ता कैप्टन फ्रांसिस रैपर ने एशियाटिक रिसर्च में 1806 के कुंभ का विवरण प्रकाशित किया ।  महाराजा रणजीत सिंह अप्रैल 1808 में कुंभ का दौरा करने वाले थे, और कंपनी ने हरिद्वार में उनका स्वागत करने के लिए अपने लाहौर दूत चार्ल्स मेटकाफ को तैनात किया । हालांकि, सिंह ने अपनी यात्रा रद्द कर दी। 1814 अर्ध कुंभ मेला बैपटिस्ट मिशनरी जॉन चेम्बरलेन, जो सिरधना में बेगम समरू की सेवा में थे , ने 1814 के अर्ध कुंभ में प्रचार किया। उन्होंने हरिद्वार में 14 दिन बिताए; पहले 4-5 दिनों में उन्होंने कुछ सौ हिंदुओं को आकर्षित किया। दसवें दिन तक, उनकी मंडली कम से कम 8 हज़ार तक बढ़ गई थी। [ 27 ] उन्होंने हिंदी में प्रचार किया , जिसे उनके अनुसार बंगाली और हिंदुस्तानी दोनों भाषी समझते थे; लेकिन उन्हें पंजाबी बोलने वाले सिखों के साथ संवाद करने में कठिनाई हुई । चेम्बरलेन ने उल्लेख किया कि मेले में "हर धार्मिक संप्रदाय के लोग" शामिल हुए थे, और "व्यापारिक कारणों" से बहुत से आगंतुक वहाँ आए थे। वह विशेष रूप से सिखों की बड़ी संख्या को देखकर आश्चर्यचकित था , जो उसके अनुसार, हिंदुओं की तुलना में अधिक संख्या में थे। उन्होंने कई यूरोपीय लोगों को भी देखा, जो नवीनता के लिए हाथियों पर सवार होकर आए थे।  मिशनरी रिकॉर्ड के अनुसार, अनुमानतः 500,000 लोग हरिद्वार में एकत्र हुए थे। सरकार के सचिव श्री रिकेट्स ने सरकार से चैंबरलेन के मूल निवासियों को उपदेश देने के बारे में शिकायत की, उन्हें डर था कि इससे परेशानी हो सकती है। सरकार ने बेगम सुमरू से चैंबरलेन को अपनी सेवा से बर्खास्त करने के लिए कहा। बेगम ने उसे बनाए रखने के प्रयास किए थे। एशियाटिक जर्नल ने तीर्थयात्री को उद्धृत करते हुए कहा: "आपका शासन धन्य हो! आपका शासन आने वाले युगों तक जारी रहे! आपने एक शानदार कुंभ का निर्माण किया है! आपने कलियुग को सत्य और न्याय के युग में बदल दिया है!"। 1857 के विद्रोह के बाद , ईस्ट इंडिया कंपनी को भंग कर दिया गया और इसके क्षेत्र ब्रिटिश राज के नियंत्रण में आ गए। ब्रिटिश सिविल सेवक रॉबर्ट मोंटगोमरी मार्टिन ने अपनी पुस्तक द इंडियन एम्पाय भारतीय सरकार के स्वच्छता विभाग को आधिकारिक रूप से शामिल करने वाला पहला मेला था। गौरक्षा आंदोलन का नेतृत्व करने वाली गौरक्षिणी सभा ने मेले में अपनी दूसरी बैठक आयोजित की थी। ब्रिटिश सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों को तितर-बितर करने से कई रूढ़िवादी हिंदू नाराज़ हो गए, जिन्होंने इसे अपनी धार्मिक प्रथाओं का उल्लंघन माना। 1915 कुंभ मेलाक्षेत्रीय हिंदू सभाओं के प्रतिनिधियों ने अखिल भारतीय हिंदू सभा की स्थापना की, जिसने 1921 में इसका नाम बदलकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा कर दिया। दरभंगा के महाराजा रामेश्वर सिंह ने अखिल भारतीय सनातन धर्म सम्मेलन का गठन किया था।
04 . प्रयागराज महाकुंभ - उत्तरप्रदेश राज्य का इलाहाबाद जिले का गंगा , यमुना और सरस्वती की संगम पर अवस्थित प्रयागराज की भूमि पर प्रत्येक वर्ष माघ में माघ मेला , 6 वर्षो के बाद अर्द्घ कुंभ मेला और 12 वर्षों के बाद महाकुंभ मेलाका  महत्वपूर्ण स्थान है। गंगा , यमुना और सरस्वती नदियों का अद्भुत मिलन पवित्र और महत्वपूर्ण है । भगवान विष्णु के अवतार भगवान धन्वंतरि का अवतरण समुद्र मंथन मे अमृत कुंभ के साथ हुई थी । भगवान धन्वंतरि के  अमृत से भरा कुंभ  लेकर जाने के क्रम में  असुरों से छीना-झपटी में प्रयागराज के संगम में  अमृत की   बूंदें गिर गई थी ।  संगम में प्रत्येक बारह साल पर कुंभ का आयोजन होता है।प्रयागराज। में  गंगा का मटमैला जल ,  यमुना के हरे जल  और  अदृश्य  सरस्वती नदी का जल का संगम   है । पवित्र संगम पर दूर-दूर तक पानी और गीली मिट्टी के तट फैले हुए हैं। नदी के बीचों-बीच एक छोटे से प्लॅटफॉर्म पर खड़े होकर पुजारी विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराते हैं। धर्मपरायण हिंदू के लिए संगम में  डुबकी जीवन को पवित्र करने वाली मानी जाती है। संगम के लिए किराये पर नाव किले के पास से ली जा सकती है। कुंभ/महाकुंभ पर संगम मानो जीवंत हो उठता है। प्रयागराज में त्रिवेणी संगम , गंगा , यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के संगम पर प्रतिवर्ष माघ मेला , 6 वर्षो के बाद अर्द्ध कुंभ और 12 वर्षों के बाद महाकुंभ के अवसर पर   जल अनुष्ठान के तहत  डुबकी ,  शिक्षा, संतों द्वारा धार्मिक प्रवचन, भिक्षुओं या गरीबों के सामूहिक भोजन और मनोरंजन तमाशे के साथ सामुदायिक वाणिज्य का उत्सव आयोजित किया जाताहै। प्रयागराज का गोरा शैली में त्रिवेणी संगम पर प्रत्येक 12 वर्ष पर  महाकुंभ मेला आयोजित होता है। चंद्र-सौर पंचांग  पर आधारित  बृहस्पति ग्रह के वृषभ राशि में प्रवेश और सूर्य और चंद्रमा के मकर राशि में होने पर निर्धारित माघ मेला , अर्धकुम्भ और महाकुंभ होती है । पुराणों और महाकाव्य महाभारत ,  मुगल साम्राज्य के इतिहासकारों द्वारा  इलाहाबाद में कुंभ मेले का  उल्लेख 19वीं शताब्दी के मध्य के बाद औपनिवेशिक युग के दस्तावेजों में मिलता है।  प्रयागवालों  ने 6 वर्षीय कुंभ , महाकुंभ मेले के 12-वर्षीय चक्र होने से, हर 12 साल बाद माघ मेला महाकुंभ मेले में बदलने और कुंभ मेले के छह साल बाद अर्ध कुंभ मेला बन जाता है। बृहस्पति मेष राशि में  , और सूर्य और चंद्रमा मकर राशि   या बृहस्पति वृषभ राशि में और सूर्य मकर राशि में होने पर कुंभ होता है। प्रयागराज में अशोक स्तंभ के   तीसरी शताब्दी ई.पू.  का शिलालेख , 1575 ई. , अकबर  काल के बीरबल ने 1575 ई. का  शिलालेख में "प्रयाग तीर्थ राज में माघ मेले" का उल्लेख है। चीनी यात्री ह्वेनसांग  ने  644 ई. एवं  जुआन त्सांग ने उल्लेख किया है कि सम्राट शिलादित्य ने हर पांच साल में एक बार  संपत्ति जनता में वितरित करने के बाद। के खजाने को  जागीरदारों द्वारा पुनः भर दिया गया था । ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ता कामा मैकलीन ने  ह्वेन त्सांग संदर्भ हर 5 साल में होने वाली कुंभ मेला को के बारे में  बौद्ध उत्सव कहा है । अखाड़ों द्वारा आदि शंकराचार्य ने 8वीं शताब्दी में प्रयाग में कुंभ मेले की शुरुआत की थी । मत्स्य पुराण के प्रयाग महात्म्य खंड में माघ महीने में प्रयाग की पवित्रता का वर्णन है।   बंगाल के प्रमुख आध्यात्मिक नेता चैतन्य ने 1514 में प्रयाग का दौरा करने के क्रम में मकर संक्रांति पर स्नान में भाग लिया था ।  तुलसीदास के 16वीं शताब्दी के रामचरितमानस में इलाहाबाद में मेले का उल्लेख वार्षिक रूप में किया गया है ।  आइन-ए-अकबरी 16 वीं शताब्दी  में  उल्लेख है कि इलाहाबाद माघ के महीने में विशेष रूप से पवित्र है। खुलासत -उत-तवारीख (लगभग 1695-1699) ने कुंभ मेला" शब्द का उपयोग किया है।  यादगार-ए-बहादुरी (1834 ई.) में उल्लेख किया  है कि सूर्य मकर राशि में प्रवेश करने पर  इलाहाबाद में माघ मेला माघ  में आयोजित किया जाता है ।ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1765 में इलाहाबाद की संधि के बाद प्रयागराज क्षेत्र पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया था । एशियाटिक सोसाइटी के भोलानाथ चंदर (1869) ने भी इलाहाबाद में "विशेष महान मेले" का उल्लेख वार्षिक रूप से किया है,।सिंधिया के1790 ई. का  पत्र में दक्कन से आए तीर्थ यात्रियों की सेवा अवध नवाब असफ उद दौला के अधिकारी मीर मुहम्मद अमजद द्वारा की और मेला में आए तीर्थ यात्रियों की और यात्रियों  पर लगने वाले कर में कमी कर दिया था । कंपनी ने 1806 ई.में तीर्थयात्रियों से कर वसूलने का काम अपने हाथ में ले लिया और मेले में स्नान करने वाले किसी भी व्यक्ति पर ₹ 1 का कर लगा दिया। वेल्श यात्रा लेखक फैनी पार्क्स के अनुसार , कर बहुत कठोर था । कंपनी ने 1808 ई. में इलाहाबाद में स्नान करने के इच्छुक देशी सैनिकों के लिए तीर्थयात्रा कर माफ करने की घोषणा की थी । कंपनी ने 1812 ई. में  "मेला" में लोगों की "बड़ी" भीड़ के लिए व्यवस्था की और 1883 ई. में रीवा के राजकुमार बिशुनाथ सिंह ने इस आधार पर कर देने से इनकार कर दिया कि वे स्नान नहीं करते। हालाँकि, स्थानीय ब्रिटिश कलेक्टर ने रीवा को ₹ 5,490 का कर बिल भेजने के आधार पर कि उन्होंने प्रयागवालों को काम पर रखा , और उनके अनुयायी  के लोगों ने अपने सिर मुंडवा लिए थे। रीवा के राजा ने 1836 ई. को  ब्रिटिश साम्राज्य  से अपने 5000 लोगों के दल को कर में छूट देने का अनुरोध किया था । ब्रिटिश साम्राज्य  ने 1840 ई. में  तीर्थयात्रियों पर लगने वाले करों को समाप्त कर दिया था ।  यूरोपीय यात्री चार्ल्स जेम्स सी. डेविडसन ने दो बार मेले का दौरा करने के बाद पुस्तक डायरी ऑफ़ ट्रैवल्स एंड एडवेंचर्स इन अपर इंडिया (1843) में मेला का वर्णन किया है। इलाहाबाद में 1870 का "कुंभ मेला" के रूप में वर्णित किया गया है।  कुंभ मेला 1858 में निर्धारित किया।   वर्ष, 1857 के विद्रोह से उत्पन्न अशांति के कारण इलाहाबाद में  मेला आयोजित नहीं किया गया था । 1846 में कुंभ मेला आयोजित किया गया हैं। इलाहाबाद आयुक्त, जीएचएम रिकेट्स ने 1874 ई. में लिखा कि मेला प्रत्येक सातवें वर्ष अधिक पवित्र हो जाता है  इलाहाबाद का दंडाधिकारी जी एच एम रिकेट्स का प्रतिवेदन के अनुसार  1868 ई.  में इलाहाबाद  कुंभ मेले का  प्रतिवेदन का उल्लेख 1870 में आयोजित होने वाले " (कुंभ मेला) में स्वच्छता नियंत्रण की आवश्यकता पर चर्चा हुई थी । उन्होंने उल्लेख किया कि  चार साल पहले "आद कुंब" (अर्ध कुंभ) में भारी भीड़ देखी थी।  इलाहाबाद के कमिश्नर जेसी रॉबर्टसन ने 1870 ई. का मेला "कुंभ" में साधुओं के जुलूस का उल्लेख किया है। इतिहासकार कामा मैकलीन के अनुसार  1870 का मेला इलाहाबाद का प्रथम "कुंभ मेला" कहा गया था ।औपनिवेशिक सरकार ने प्रयागवालों पर इलाहाबाद में अशांति फैलाने और आंशिक रूप से इलाहाबाद में 1857 के विद्रोह को भड़काने का आरोप लगाया था । 19वीं सदी के मध्य से, सड़क और रेलवे नेटवर्क में सुधार ने तीर्थयात्रियों के लिए किया गया । ब्रिटिश सरकार ने कर एकत्र किए, साथ ही 1860 के दशक से विशेष रूप से शिविर और मेला सेवाओं का प्रबंधन करना शुरू किया। ब्रिटिश सरकार द्वारा  हुसैन को 1882 ई. में  कुंभ मेला प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया । परमहंस योगानंद की  योगी आत्मकथा में उल्लेख किया कि  जनवरी 1894 में प्रयाग में कुंभ मेले के दौरान उनके गुरु श्रीयुक्तेश्वर की महावतार बाबाजी से पहली बार मुलाकात हुई थी ।, यूनेस्को ने दिसंबर 2017 को  कुंभ को "मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत" घोषित किया।  , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 दिसंबर 2017 को "अर्ध कुंभ" का नाम बदलकर "कुंभ" करने की घोषणा की है। प्रयाग कुंभ मेले में 1840, 1906, 1954 , 1986 और 2013 में कई भगदड़ें हुई हैं । महा कुंभ मेला 11 वर्षों के बाद वापस बृहस्पति की 11.86 वर्ष की कक्षा के कारण होता है। जॉर्जियाई कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक 12 वर्ष के चक्र के साथ,  8 चक्रों में एक कैलेंडर वर्ष समायोजन दिखाई देता है। त्रेतायुग में वृहस्पति की भार्या ममता के पुत्र वेदों के रचयिता एवं वायुयान के प्रणेता ऋषि भारद्वाज द्वारा प्रयाग नगर का निर्माण कर गुरुकुल की स्थापना एवं कुंभ त्योहार का आयोजन प्रारंभ किया गया था । कुंभ मेला के वास्तविक रूप भारद्वाज की भार्या सुशीला के पुत्र द्रोण , गर्ग , पुत्री इलविला और कात्यायनी ने दी । भारद्वाज द्वारा कर्नलगंज में भरदवाजेश्वर शिवलिंग की स्थापना की गई । कुंभ मेला में कुंभ स्नान मगध सम्राट चंद्रगुप्त ने 400 ई. पू. , अमान अखाड़े ने 527 ई. और 600 ई. पू. में राजा हर्ष द्वारा कुंभ स्नान कर कुंभ मेला का विकास किया । प्रयागराज कुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 में आयोजित होगी ।
9472987491

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें