विश्व के विभिन्न संस्कृतियों में शिक्षकों को विशेष सम्मान देने के लिये शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। सृष्टि प्रारम्भ के बाद सभ्यता और संस्कृति का विकास का श्रेय पुरातन काल से सनातन धर्म ग्रंथों में ऋषि गण , गुरु शिक्षक दिवस व टीचर्स डे मनाने की शुरुआत हुई है । भारतीय सनातन सांस्कृतिक विरासत में भाद्रपद शुक्ल पंचमी ऋषि गण , आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को द्वापर युग के वेदों , पर पुरणों के रचयिता कृष्णद्वैपायन का जन्म दिवस के अवसर पर गुरु पूर्णिमा , एवं भारत के राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर को शिक्षक दिवस प्रतिवर्ष मनाई जाती है । विश्व के विभिन्न देशों में भिन्न भिन्न तिथियों पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है । भारत में 5 सितंबर को भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व के 100 देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे बचपन से किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे। राधाकृष्णन का निधन चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 को हुआ , अर्जेन्टीना में 11 सितम्बर को डोमिंगो फास्टिनो सार्मिएन्टो की मृत्यु का दिन एवं अल्बानिया में शिक्षक दिवस 7 मार्च 1867 को अल्बानी भाषा में पाठन करने वाला प्रथम स्कूल प्रारम्भ के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर का अंतिम शुक्रवार को वर्ल्ड टीचर्स डे , ब्राज़ील में साओ पाउलो स्कूल के पढ़ाने वालों ने पहली बार 15 अक्टूबर 1947 ई. से दोसनते दिए इसलिए मनाया , 15 अक्तूबर , 1827 को पेड्रो 1 ने फ़रमान के द्वारा ब्राज़ील में प्राथमिक शिक्षा को नियंत्रित किया। ब्राजील देश में 15 अक्तूबर 1963 को आधिकारिक रूप से शिक्षक दिवस घोषित किया गया था। चिली में 16 अक्टूबर 1977 को चिली के शिक्षकों के कॉलेगिओ डे प्रोफेसर्स डे चीले की स्थापना के अवसर पर दिए डेल प्रोफेसर , चीन में 1 0 सितंबर को विद्यार्थी अपने शिक्षकों का आदर में कार्ड और फूल की प्रस्तुति , चेक गणराज्य में शिक्षक द्वारा 28 मार्च को शिक्षक एक दूसरे को डे उसतेलु के अवसर पर तोहफ़े देते हैं। इक्वाडोर में १३ अप्रैल , अल साल्वाडोर में 22 जून को अवकाश के रूप में मनाया जाता है। हांग कांग में 12 सितम्बरको चीन का हिस्सा बनने के पश्चात 10 सितंबर 1997 से शिक्षक दिवस चीन के साथ-साथ मनाया जाता है। शिक्षक दिवस जून का पहला शनिवार को हंगरी , इंडोनेशिया में 25 नवंबर को हरि गुरु , ईरान में ईरानी पंचांग के अनुसार ऑर्डिबेहेष्ट 12 मोरतेज़ा मोतहरी के वीरगति को प्राप्त होने के उपलक्ष्य में (मई 2 मई , 1979) की याद में मनाया जाता है। मलेशिया में हरिगुरु 16 मई 1956 में रज़ाक़ रिपोर्ट स्वीकृत के आधार पर मलेशिया में शिक्षा प्रणाली का चयन होने के कारण शिक्षक दिवस है।मेक्सिको में 15 मई डिय डेल मेस्ट्रो , मंगोलिया में ईव हपइन्ह गसपबीह एऐप (शिक्षक दिवस फ़रवरी का पहला सप्ताहांत , पाकिस्तान में शिक्षक दिवस 05 अक्टूबर को शिक्षकों का महत्व और गुणों मान्यता दी जाती है । पेरू Día del Maestro ६ जुलाई 1953 में पेरू के राष्ट्रपति मैनुएल ए ऑड्रिया ने अध्यादेश द्वारा 6 जुलाई को शिक्षक दिवस घोषित किया था क्योंकि पेरू स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जोसे डे सन मार्टिन इसी दिन 1822 नौर्मल स्कूल का प्रस्ताव पारित किया था। फ़िलीपीन् में 5 अक्टूबर , फ़िलिपीनो-चीनियों के स्कूलों में 27 सितम्बर को मनाया जाता है , कैथलिक स्कूलों में यह जनवरी 26 मनाया जाता है। पोलैंड में 14 अक्तूबर को दजीएँ नौकजयइला , रूस में 5 अक्टूबर 1994 से विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
सिंगापुर में 01 सितम्बर , दक्षिण कोरियामें 15 मई 1963 से सियोल में और 1964 से चुंजू शहर में पूर्व में शिक्षकों को उपहार देने की प्रथा है । ताइवान में 28 सितम्बर स्कूलों में 27 सितम्बर 27 को मनाया जाता है जबकि 28 कन्फूश्स के जन्मदिन की छुट्टी होती है। थाईलैंड में 16 जनवरी थाईलैंड सरकार द्वारा एक प्रस्ताव 21 नवम्बर 1956 को पारित करके प्रथम शिक्षक दिवस 1957 में मनाया गया। तुर्की में 24 नवम्बर कमाल अतातुर्क का विचार था कि नई नसल का निर्माण शिक्षकों द्वारा होता है। अतातुर्क को सर्वोच्च शिक्षक माना गया है । संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 06 मई को मनाया जाता है। मसाचुएट्स में जून के पहले सप्ताह मनाया है। में वियतनाम 20 नवम्बर यह पहली बार 1958 में अंतरराष्ट्रीय शिक्षकों के घोषणा पत्र के दिन के रूप में मनाया गया। 1982 में वियतनामी शिक्षक दिवस घोषित किया गया था।ओमान, सीरिया, मिश्र, लीबिया, कतर, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात, यमन, टुनिशिया, जार्डन, सउदी अरब, अल्जीरिया, मोरक्को और अन्य इस्लामी देशों में 28 फरवरी को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
विश्व शिक्षक दिवस व वर्ल्ड टीचर्स डे प्रतिवर्ष 5 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में मनाया जाता है। आध्यापकों को सामान्य रूप से और कतिपय कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके विशेष योगदान के लिये सम्मानित किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 05 अक्तूबर 1966 में यूनेस्को और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की संयुक्त बैठक कोमें अध्यापकों की स्थिति पर चर्चा हुई थी और सुझाव प्रस्तुत किये गये थे। 1994 के बाद से प्रतिवर्ष 100 देशों में मनाया जाता है। चीन में 1 कन्फ्यूशियस के जन्म दिन, 27 अगस्त 1939 को शिक्षक दिवस घोषित किया गया लेकिन 1951 में इसे रद कर दिया गया। फिर 1985 में 10 सितम्बर को शिक्षक दिवस घोषित किया गया । रूस में 1965 से 1994 तक अक्टूबर महीने के पहले रविवार के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता था। 1994 से विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाना शुरू हुआ । स्मृति ग्रंथों के अनुसार देव गुरु बृहस्पति को समर्पित बृहस्पति वार व गुरुवार है ।ब्रह्मांड का प्रथमगुरु भगगवन शिव है । विश्व का प्रथम शिक्षक ग्रीक के भगगवन चिरोन , सारनाथ में महात्मा बुद्ध द्वारा पांच शिष्यों को प्रथम उपदेश देने के कारण तथा अल्बर्ट आइंस्टीन को वर्ल्ड टीचर , भारत मे महान दार्शनिक व भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस एवं लेडी टीचर इंडिया के रूप में 1848 ई. का प्रथम महिला टीचर सावित्री बाई फुले ने महिला शिक्षा के लिए सक्रिय रही है।
टीचर का शाब्दिक अर्थ टैलेंटेड एडुकेटेड एडोरबल चार्मिंग हेल्पफुल एनकूरेगिंग रेस्पोंसिबल है । समाज और राष्ट्र का निर्माणकर्ता शिक्षक है । गुरु साक्षात ब्रह्मा , विष्णु और महेश के समान है । भगवान सूर्य ने सूर्य गीता , भगवान शिव ने ईश्वर गीता और भगवान कृष्ण ने गीता का संदेश दे कर कर्म , योग , भक्ति का मूल मंत्र दे कर विश्व गुरु थे ।
शिक्षक दिवस पर विशेष aalekh
जवाब देंहटाएं