शनिवार, जुलाई 09, 2022

प्राचीन संस्कृति की आईना है इतिहास ....

  
     पुरातन संस्कृतियों एवं धरोहरों की आईना  इतिहास है। राष्ट्रीय इतिहास दिवस  संयुक्त राज्य अमेरिका का मैरीलैंड विश्वविद्यालय के कॉलेज पार्क स्थित राष्ट्रीय इतिहास दिवस की स्थापना 9 जुलाई  1974 ई. को की गई है।इतिहास दिवस का वाशिंगटन, डीसी, प्यूर्टो रिको , गुआम , अमेरिकी समोआ , दक्षिण कोरिया, चीन, दक्षिण एशिया और मध्य अमेरिका में सहयोगी हैं। राष्ट्रीय इतिहास दिवस को क्लीवलैंड, ओहियो में केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी के इतिहास के प्रोफेसर डॉ डेविड वान टैसेल की अध्यक्षता में नेशनल हिस्टोरिकल डे इतिहास दिवस मनाई गई थी । अमेरिकन एसोसिएशन फॉर स्टेट एंड लोकल हिस्ट्री , अमेरिकन हिस्टोरिकल एसोसिएशन , फेडरेशन ऑफ स्टेट ह्यूमैनिटीज काउंसिल , नेशनल एसोसिएशन ऑफ सेकेंडरी स्कूल प्रिंसिपल्स , नेशनल सेंटर फॉर हिस्ट्री इन द स्कूल , नेशनल काउंसिल फॉर हिस्ट्री एजुकेशन , नेशनल काउंसिल फॉर द सोशल स्टडीज , ऑर्गनाइजेशन ऑफ अमेरिकन हिस्टोरियंस , सोसाइटी ऑफ अमेरिकन आर्काइविस् , क्लीवलैंड में 1974 में राष्ट्रीय इतिहास दिवस प्रारम्भ हुई थी ।  केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग के सदस्यों ने विज्ञान मेले के समान इतिहास प्रतियोगिता के लिए प्रारंभिक विचार विकसित करने के बाद 1978 में, इतिहास  परियोजना को शामिल करने के बाद लोइस शारफ को कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था ।उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनुदान राशि जुटाने और राज्य के ऐतिहासिक संगठनों की भर्ती के लिए काम किया। उन्होंने 1992 तक सेवा की। 1992 में राष्ट्रीय इतिहास दिवस ने क्लीवलैंड से वाशिंगटन, डीसी, क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया था ।ओक्लाहोमा इतिहास केंद्र के ओक्लाहोमा सिटी में इतिहास संग्रहालय ,जॉर्जिया ऐतिहासिक सोसायटी में अमेरिकी राज्य जॉर्जिया का ऐतिहासिक समाज में इतिहास दिवस मनाया जाता है । सृष्टि के प्रारम्भ में भारतीय कालगणना , ज्योतिष शास्त्र एवं विश्व के अतीत से पृथ्वी के स्थानों की मानवजाति के इतिहास से जुड़ाव है ।  इतिहासकारों द्वारा विभिन्न कालों में भिन्न भिन्न तरह से इतिहास की रचना की गई है । भारतीय इतिहास में वेद, वेदांत , संहिता , स्मृति , पुरणों आदि ग्रंथ है । विभिन्न ग्रंथों एवं इतिहास के पन्नों में भिन्न भिन्न युगों , मन्वंतर , संबतसर , संबत , ईस्वी काल गणना की गई है । इतिहास प्राचीन संस्कृति , धर्म , शासन एवं धरोहरों की आईना है । पाषाण युग 70000–3300 ई.पू. , कांस्य युग , नवपाषाण युग , सिन्धु घाटी की सभ्यता 3300 ई.पू. – 1700 ई.पू. , बिहार के मगध सभ्यता , मिथिला सभ्यता ,, भोजपुरी सभ्यता , अंग सभ्यता , लिक्ष्वि सभ्यता , सौर , शाक्त , शैव , वैष्णव सभ्यता एवं संस्कृति , मौर्य , गुप्त , सेन , पाल काल का शासन एवं धरोहरों , काशी , अयोध्या , गोखुल सभ्यता , कलिंग , बंगाली , असम , महाराष्ट्र , , गुजराती , राजस्थानी , उज्जैन सभ्यता , तमिल , कर्नाटक , आंध्र सभ्यता और संस्कृति , झारखंड संस्कृति और सभ्यता , मिस्र की सभ्यता (3100 ई.पू - ) ,चीन की सभ्यता ,वैदिक काल 1500–500 ई.पू., लौह युग 1200–300 ई.पू. ,बौद्ध धर्म (५वीं शताब्दी ई.पू. -)  जैन धर्म ,रोमन साम्राज्य 27 ई.पू.–476 (पश्चिम) ,ईसाई धर्म , इस्लाम 610 ,मंगोल साम्राज्य 1206 - 1370 ,मैग्ना कार्टा 1215 ,काली मौत 1348 - 1350 ,तुर्क साम्राज्य 1299 - 1929 , पुनर्जागरण 14वीं शताब्दी - 17वीं शताब्दी ,अमेरिकी महाद्वीप की खोज 1492 ,स्पैनिश साम्राज्य 1516 -1 7 का उल्लेख इतिहास में है। मंगोल साम्राज्य ,पृथ्वी का भूवैज्ञानिक इतिहास ,विश्व का राजनैतिक इतिहास ,प्रौद्योगिकी का इतिहास , ८२० ई में विश्व का राजनैतिक दृष्य ,यूनान का इतिहास , विश्व का आर्थिक इतिहास
फ्रांस का सैन्य इतिहास में सामाजिक , भौगोलिक , शैक्षणिक , आर्थिक एवं विभिन्न स्थानों का उल्लेख है ।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें