सोमवार, अगस्त 02, 2021

मित्रता मानसिक शांति का द्योतक...

    विश्व एवं भारतीय धर्मग्रंथों में मित्रता का उल्लेख महत्वपूर्ण ढंग से किया गया है । मित्रता मैन की शांति और विकसित मानसिकता का द्योतक है । फ्रेंडशिप डे” प्रत्येक वर्ष अगस्त माह का प्रथम रविवार को मनाया जाता है । 01 अगस्त 2021 को वर्ल्ड फ्रेंड डे अर्थात विश्व मित्रता दिवस है । भगवान राम सुग्रीव की मित्रता , भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता वास्तविक मित्रता का रूप है । विश्व  मे मित्र पल-हर क्षण प्रत्येक क्षेत्र में सफलता हेतु ऊर्जा, उत्साह, उमंग देते हैं। बिना मित्रों के उत्सव फीके महसूस होते हैं। बचपन के सखा 55 में भी इंसान की शान बढ़ाते और कभी बूढ़ा नहीं होने देते। बचपन के मित्रों से अपने सुख-दुःख साझा करने में कोई शर्म-हया नहीं आती। स्कूल के दोस्त ही खेल-खेल में मस्तिष्क को मजबूत, परिपक्व बनाते हैं।जवानी की दोस्ती को  मन के ताकत से हारने नहीं देते। बुढापे की दोस्ती दिल-दिमाग-देह को तन्दरुस्त रखती है। ये लोग अपने अनुभव साझा कर ज्ञान बढ़ाते है । मित्रता  दुनिया की एक साथ बांधे रखती है। अमृतम फ्रेंडशिप डे  क्लास फैलो और गिलास फेलो जीवन में सच्चे मित्र होते हैं। प्राचीन ग्रंथ भाषा शब्दकोश में “मित्र” को सखा, साथी, सहायक, संगी,दोस्त, शुभचिंतक कहा है। 12 आदित्यों में से एक “मित्र” है । सूर्य नमस्कार के समय ।।ॐ मित्राय नमः।। कहकर सूर्य को मित्र मानकर प्रणाम किया जाता है । 49 मरुद् गणों में प्रथम मरूद यानि वायु को भी “मित्र” कहते हैं । आर्यों के प्राचीन देवता “मित्र“नाम से विख्यात हैं । श्री रामचरितमानस में कवि तुलसीदास ने मित्रों के लिए लिखा है कि- धीरज,धर्म,मित्र अरु नारी। आपत काल परखिये चारी।। मित्र को गोय ,गोइयाँ , सखी , सखा,साथी,सहायक, संगी, दोस्त, शुभचिंतक , फ्रेंड  कहा गया है । 12 आदित्यों में से एक मित्र भी है । सूर्य नमस्कार के समय ।।ॐ मित्राय नमः।। कहकर सूर्य को मित्र मानकर प्रणाम किया जाता है । 49 मरुद्गणों में प्रथम वायु को  "मित्र" कहते हैं ।आर्यों के प्राचीन देवता "मित्र"नाम से विख्यात हैं ।स्वास्थ्य हमारा सबसे बड़ा मित्र , दोस्त है। स्वस्थ्य व्यक्ति के सौ साथी होते हैं । स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं है । आयुर्वेद की प्रसिद्ध कृतियाँ 1-चरक,सुश्रुत,वाग्भट्ट, 2-द्रव्यगुण विज्ञान, 3-आयुर्वेद से अमरता 4-आयुर्वेद ही अमृत है 5-स्वास्थ्य के सूत्र 6-अमृतम आयुर्वेद आदि अनन्त ग्रंथों में स्वस्थ्य तन,प्रसन्न मन को प्रधानता दी गई हैं । संस्कृत की सूक्तियों, श्लोकों का हिंदी अर्थ कुछ इस तरह समझाया है- पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख पास हो माया !! स्वास्थ्य हमारा सबसे बड़ा मित्र ,  दोस्त है।  स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं है । आयुर्वेद की प्रसिद्ध कृतियाँ 1- चरक,सुश्रुत,वाग्भट्ट, 2- द्रव्यगुण विज्ञान, 3- आयुर्वेद से अमरता 4- आयुर्वेद ही अमृत है 5- स्वास्थ्य के सूत्र 6- अमृतम आयुर्वेद आदि अनन्त ग्रंथों में स्वस्थ्य तन,प्रसन्न मन“ को प्रधानता दी गई हैं। स्वास्थ्य हमारा सबसे बड़ा मित्र है, दोस्त है । स्वस्थ्य व्यक्ति के सौ साथी होते हैं! स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं है । आयुर्वेद की प्रसिद्ध कृतियाँ 1- चरक,सुश्रुत,वाग्भट्ट, 2- द्रव्यगुण विज्ञान, 3- आयुर्वेद से अमरता 4- आयुर्वेद ही अमृत है 5- स्वास्थ्य के सूत्र 6- अमृतम आयुर्वेद आदि अनन्त ग्रंथों में स्वस्थ्य तन,प्रसन्न मन को प्रधानता दी गई हैं । अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस व फ्रैंडशिप डे प्रत्येक  वर्ष अगस्‍त के पहले रविवार को मनाया जाता है। सर्वप्रथम मित्रता दिवस 1958 को आयोजित किया गया था।  दक्षिण अमेरिकी देशों में पहली बार 1958 में पराग्वे तथा अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस  भारत, बांग्लादेश और मलेशिया में फैल गया। इंटरनेट और सेल फोन जैसे डिजिटल संचार के साधनों ने इस परंपरा को को लोकप्रिय बनाने में बेहद मदद की। 20 जुलाई 1958 को डॉ रामन आर्टिमियो ब्रैको द्वारा प्रस्तावित किया गया था |  वर्ल्ड मैत्री क्रूसेड का जन्म हुआ था। द वर्ल्ड मैत्री क्रूसेड  द्वारा मित्रता दिवस की नींव  डाल कर  जाति, रंग , धर्म के बावजूद मनुष्यों के बीच दोस्ती और फैलोशिप को बढ़ावा दिया गया है ।  30 जुलाई को प्रत्येक साल पराग्वे में मैत्री दिवस  मनाया जाता है ।  त्रेतायुग में भगवान राम सुग्रीव की मित्रता , द्वापर युग में भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता भारतीय सांस्कृतिक विरासत है। 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें