बेगुसराय की विरासत
सत्येन्द्र कुमार पाठक
बेगूसराय जिले में गंगा , बूढ़ी गंडक और बागमती नदी प्रवाहित एवं बरौनी में तेल फैक्ट्री है । बेगूसराय जिले का बेगूसराय से 22 किमी की दूरी पर मंझौल में कांवर झील पक्षी अभ्यारण , जयमंगला पुर का कनवर झील के समीप जयमंगला गढ़ मंदिर के गर्भगृह में माता जयमंगला एवं मंदिर परिसर में हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है । गढ़पुरा का बाबा हरिगिरि धाम में शिवमंदिर , बेगूसराय का 1981 में स्थापित बेगूसराय संग्रहालय , काली स्थान मंदिर के गर्भगृह में माता काली की प्रतिमा , विशनपुर का नौलखा मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्री राम जी, माता सीता जी और लक्ष्मण जी की प्रतिमा एवं तलाव , पंचमुखी हनुमानमन्दिर है। काली मंदिर सिमरिया का गंगा किनारे स्थित कालीमंदिर के गर्भगृह में माता काली की प्रतिमा एवं कालीमंदिर परिसर में तंत्र , मंत्र , जादू टोने तथा तंत्र साधना स्थल है । सिमरिया घाट पर कुम्भ मेला लगता है । मगही और हिंदी भाषीय और गंगा नदी के उत्तरी किनारे पर स्थित मुंगेर प्रमंडल का बेगूसराय जिला का मुख्यालय बेगुसराय है। बेगुसराय अनुमंडल का सृजन ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा 1870 ई. में स्थापित तथा 1918 वर्गकिमी क्षेत्रफल में फैले बेगुसराय जिला की स्थापना 02 अक्टूबर 1972 ई. को की गई है । बेगुसराय जिले की 2011 जनगणना के अनुसार 2970541 आवादी में 567660 पुरुष एवं 1402881 महिला में साक्षरता दर 63.87 प्रतिशत लोग अनुमंडल 5 , प्रखंड 18 , पंचायत 229 , गाँव 1229 और बेगूसराय उत्तर बिहार में 25°15' और 25° 45' उतरी अक्षांश और 85°45' और 86°36" पूर्वी देशांतर के बीच स्थित है। उत्तर में समस्तीपुर, दक्षिण में गंगा नदी और लक्खीसराय, पूरब में खगड़िया और मुंगेर तथा पश्चिम में समस्तीपुर और पटना जिला की सीमाओं से घिरा बेगुसराय जिला का नगर परिषद बीहट नगर परिषद बखरी,नगर परिषद तेघरा तथा बेगूसराय के उद्योग में इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड , बरौनी तेलशोधक कारखना, , बरौनी थर्मल पावर स्टेशन , हिंदुस्तान यूरिया रसायन लिमिटेड है । बेगूसराय की भूमि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि , दिनकर कला भवन , आकाश गंगा रंग चौपाल बरौनी ,द फैक्ट रंगमंडल. आशीर्वाद रंगमंडल है । साहित्यकार व प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय-महासचिव राजेन्द्र राजन, कवि अशांत भोला,जनकवि दीनानाथ सुमित्र,चर्चित कवि प्रफुल्ल मिश्र,गीतकार रामा मौसम, रंगकर्मी अनिल पतंग, कार्टूनिस्ट सीताराम, स्वामी चिदात्मन द्वारा आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम का पुनर्जागरण किया गया। आदि कुंभा स्थली की खोज संंत शिरोमणि करपात्री अग्निहोत् परमहंस स्वामी चिदात्मन जी महाराज नेे किया था ।और 2017 में सिमरिया महाकुंभ का प्रारंभ 12017 ई .हुआ था । बेगुसराय से 7 किलोमीटर दूर गोदरगांवा ग्राम में सन 1931 में स्थापित विप्लवी पुस्तकालय है। गणेश दत्त महाविद्यालय, एसबीएसएस कॉलेज, श्री कृष्ण महिला कॉलेज. चंद्रमा असरफी भागीरथ सिंघ कॉलेज खमहार .एपीएसएम कॉलेज बरौनी. आरसीएस कॉलेज मन्झौल. जे.के. इंटर विधालय. बीएसएस इंटर कॉलेजिएट हाईस्कूल, आर. के. सी. +२ विद्यालय फुलवरिया बरौनी, बीपी हाईस्कूल,श्री सरयू प्रसाद सिंह विद्यालय विनोदपुर , सेंट पाउल्स स्कूल, डीएवी बरौनी, बीआर डीएवी, केवी आईओसी, डीएवी इटवानगर,सुह्रद बाल शिक्षा मंदिर, साइबर स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय है । कृषिभूमि में कुल क्षेत्र-1,87,967.5 हेक्टेयर में सिंचित क्षेत्र-74,225.57 हेक्टेयर ,स्थायी सिंचित-6384.29 हेक्टेयर , मौसमी सिंचित-4866.37 हेक्टेयर ,बागवानी आदि-5000 हेक्टेयर ,खरीफ-22000 हेक्टेयर ,रबी- 10000 हेक्टेयर , गेहूं-61000 हेक्टेयर है । बेगूसराय जिला की -बूढ़ी गंडक, बलान, बैंती, बाया और लुप्त चंद्रभागा नदियाँ है। बेगूसराय में आम, लीची, केले, अमरूद, नींबू के उद्यान हैं। मुबारकपुर शंख, चकमुजफ्फर और नावकोठी गांव केले के लिए मशहूर है। कावरझील में विविध प्रकार की पक्षियां का वसेरा हैं।
बेगूसराय जिले के विधानसभा क्षेत्र में 141-चेरिया बरियारपुर , 142-बछवाड़ा ,143-तेघड़ा ,144-मटिहानी 145-साहेबपुर कमाल , 146-बेगूसराय , 147-बखरी और बेगूसराय से लोक सभा सांसदों में 1 1952 मथुरा प्रसाद मिश्रा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस , 2 1957 मथुरा प्रसाद मिश्रा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस , 3 1962 मथुरा प्रसाद मिश्रा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस , 4 1967 योगेंद्र शर्मा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी , 5 1971 श्याम नंदन मिश्रा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस , 6 1977 श्याम नंदन मिश्रा जनता पार्टी , 7 1980 कृष्णा साही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (I) ,8 1984 कृष्णा साही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस , 9 1989 ललित विजय सिंह जनता दल , 10 1991 कृष्णा साही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ,11 1996 रामेंद्र कुमार स्वतंत्र ,12 1998 राजो सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस , 13 1999 राजवंशी महतो राष्ट्रीय जनता दल , 14 2004 राजीव रंजन सिंह जनता दल (यूनाइटेड) , 15 2009 डॉ। मोनाज़िर हसन जनता दल (यूनाइटेड) ,16 2014 डॉ। भोला सिंह भारतीय जनता पार्टी ,17 2019 गिरिराज सिंह भारतीय जनता पार्टी है ।
बेगुसराय जिले का विभिन्न कालों में भिन्न भिन्न नामों से विख्यात था । बुद्धकाल में अंगुत्तराय , मुगलकाल में बेगमसराय , बेगसराय ब्रिटिश काल में बेगुसराय कहा गया है । बौद्ध धर्म के भदंत कोशल्यान द्वारा 500 ई.पू . में अंगुतराय स्थान महाबग्गा और निपात अतः कथा के अनुसार अंग - उत्तर - अप्पा अर्थात अंग प्रदेश का उत्तर में प्रवाहित होने वाली गागा के तट पर अंगुत्तरनिकाय की रचना करने के कारण अंकुतराय नगर बसाया था । कर्नाटक के राजा बेगसराय द्वारा 1097 ई. में अंगुत्तराय का नाम परिवर्तन कर बेगसराय , फिरोज एटिगिन रुकबुद्दीन कॉकस ने 1291 ई. से 1302 ई. ताज बेगसराय का क्षेत्रीय प्रशासक , बादशाह अकबर कसल में1574 ई. में साम्हो राजा चक्रवार द्वारा साम्भ्हो व सिमरिया नगर बसाया ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1734 ई. में राजबहादुर सिंह द्वारा बेगुसराय का विकास किया गया था। ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा बेगुसराय के क्षेत्रों में नील की खेती बलिया परगना और 1870 ई. में अनुमंडल का दर्जा दिया गया । बिहार डिस्ट्रिक्ट गजेटियर मुंगेर 1957 के अनुसार बेगुसराय जिले का क्षेत्र में सप्त नदियों से परिपूर्ण होने के कारण अंगुत्तराय कहा गया है । मोहम्मद बेगूबेगम ने बेगमसराय का नगर बाद में बेगुसराय नामकरण किया गया है ।बरौनी का मकरदही को चाँदपुर में सूर्यमंदिर ,शिवाला , चमोबा स्थान ,पार्वती मंदिर , हनुमानमन्दिर , तेघरा का मधुरापुर में दुर्गा घटकिंथि, कत्ताने मैं स्थान ,ब्रह्मस्थान ,महावीर स्थान , मेहनदा शाहपुर में अवस्थित काली स्थान , भैरव धाम , बोरिया ठाकुरवाड़ी ,हनुमानमन्दिर प्रसिद्ध है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें